HomeReligion & Spiritualityआरती श्री रामायण जी की PDF | Aarti Shri Ramayan ji ki...
 

आरती श्री रामायण जी की PDF | Aarti Shri Ramayan ji ki PDF Download

नमस्कार साथियों अगर आप आरती श्री रामायण जी की PDF की तलाश कर रहे हैं तो इस पोस्ट में हम आपके लिए आरती श्री रामायण जी की पीडीएफ डाउनलोड (Aarti Shri Ramayan ji ki PDF Download) लिंक लेकर के आए हैं आप यहां से आरती श्री रामायण जी की पढ़ सकते हैं और नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके श्री रामायण जी की आरती डाउनलोड कर सकते हैं।

रामायण जी की आरती रामायण का पाठ करने के बाद की जाती है और रामायण के कोई भी कांड पढ़ते हैं तब भी सुंदरकांड पढ़ते हैं तो श्री रामायण जी की आरती बाद में की जाती है तो आप रामायण जी की आरती की तलाश कर रहे हैं तो आप यहां से श्री रामायण जी की आरती की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

आरती श्री रामायण जी की PDF Overview

PDF Nameआरती श्री रामायण जी की PDF
LanguageHindi
Total Page2
Size38 KB
WriterN/A
CategoryReligion & Spirituality
Uploded ByAdmin

आरती श्री रामायण जी की | Aarti Shri Ramayan ji ki

आरती श्री रामायण जी की ।
कीरति कलित ललित सिय पी की ॥

गावत ब्रहमादिक मुनि नारद ।
बाल्मीकि बिग्यान बिसारद ॥
शुक सनकादिक शेष अरु शारद ।
बरनि पवनसुत कीरति नीकी ॥
॥ आरती श्री रामायण जी की..॥

गावत बेद पुरान अष्टदस ।
छओं शास्त्र सब ग्रंथन को रस ॥
मुनि जन धन संतान को सरबस ।
सार अंश सम्मत सब ही की ॥
॥ आरती श्री रामायण जी की..॥

गावत संतत शंभु भवानी ।
अरु घटसंभव मुनि बिग्यानी ॥
ब्यास आदि कबिबर्ज बखानी ।
कागभुशुंडि गरुड़ के ही की ॥
॥ आरती श्री रामायण जी की..॥

कलिमल हरनि बिषय रस फीकी ।
सुभग सिंगार मुक्ति जुबती की ॥
दलनि रोग भव मूरि अमी की ।
तात मातु सब बिधि तुलसी की ॥

आरती श्री रामायण जी की ।
कीरति कलित ललित सिय पी की ॥

आरती श्री रामायण जी की PDF Download Link-

साथियों अगर आप आरती श्री रामायण जी की पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो हमने नीचे डाउनलोड बटन पर रामायण जी की आरती की पीडीएफ लिंक दी है आप यहां से श्री रामायण जी की आरती पीडीएफ के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं।

आशा है कि आपने आरती श्री रामायण जी की PDF डाउनलोड कर ली होगी इसके साथ आपने श्री रामायण जी की आरती लिखित रूप में भी पढ़ी होगी जिसका मेन लाइन है आरती श्री रामायण जी की कीरत कलित ललित सिया पी की अगर आपको और भी कुछ चाहिए तो आप हमें कमेंट करके बताएं और इस पोस्ट को शेयर भी करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read